Himachal Pradesh Manali initiates COVID-19 awareness campaign in wake of tourists thronging the state after easing of restrictions. We have initiated this drive to make the tourists aware. Those not wearing masks can be punished with Rs 5,000 in fine or 8 days in jail. We have recorded over 300 challans in the last 7-8 days and have recovered Rs 3 lakh: Gurudev Sharma, SP Kullu.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट के बीच सरकार ने अनलॉक कर दिया है. जिसके बाद हिमाचल में पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भीड़ में कोरोना प्रोटोकॉल का भी जमकर उल्लंघन हो रहा है. जिसके बाद अब प्रशासन ने जागरूकता के साथ सख्ती बढ़ा दी है. मनाली में अब मास्क न लगाने वालों पर फाइन भी लगाया जाएगा.
#Manali #Coronavirus #5000FineJail